Tag Archives: Ganesha utsab

इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन

Haldwani, Uttrakhand

प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 27 से 31 अगस्त तक चलने वाले इस पाँच दिवसीय उत्सव में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम संयोजक श्री हरिमोहन अरोड़ा ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस वर्ष का महोत्सव थैलीसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज को जागरूक करने का एक माध्यम बनेगा। इसी कड़ी में 30 अगस्त को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो इस बीमारी के लिए समर्पित होगा।

27 अगस्त को उत्सव का शुभारंभ होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे शिव मंदिर, मंगल पड़ाव से भगवान गणेश की प्रतिमा का भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते भक्तजन प्रतिमा को लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल परिसर में लेकर पहुँचेंगे, जहाँ मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र गुप्ता एवं संरक्षक श्री रूपेंद्र नागर ने बताया कि इन पाँच दिनों तक मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष पूजा-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन रहेगा।

मीडिया प्रभारी श्री हेमंत साहू ने बताया कि उत्सव के दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए रुचिकर कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इनमें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान क्विज, और युवाओं के लिए भव्य डांडिया उत्सव जैसे दर्जनों कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने सभी शहरवासियों से इस पावन और रंगारंग उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।

इस पत्रकार वार्ता में समिति के संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, संरक्षक रूपेंद्र नागर, मीडिया प्रभारी हेमंत साहू सहित सुभाष मोंगा, हैप्पी अटवाल, शिव कपूर, पदम पाल, सुशील गुप्ता, दीपांशु शर्मा, अमित अश्वनी, सन्नी कपूर, अशोक सिंधी, हरीश नाथ गोस्वामी, नंद किशोर जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, दीपू धर्मेंद्र साहू, रामरूप गुप्ता, विपिन साहू आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।