

रिपोर्टिंग: अजय सक्सेना, बरेली
बरेली, 14 अगस्त 2025: बरेली शहर के अलखनाथ रोड स्थित गंगाजल मंदिर के निकट बाला-बी.बी.एल. स्कूल (ब्रज भूषण लाल इंटर कॉलेज, सीबीएसई) की बाहरी दीवार के साथ बने बड़े खुले नाले के पास कल रात (13 अगस्त) एक चौंकाने वाली घटना घटी। पुलिस की PRV (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल-112) नाले की टूटी बाउंड्री वॉल न होने के कारण नाले में जा गिरी। वाहन रातभर वहीं पड़ा रहा, क्योंकि उसे निकालने का कोई प्रबंध नहीं हो सका।

सुबह क्रेन बुलाई गई, लेकिन तब तक स्कूल का समय शुरू हो चुका था। क्रेन के आने से यातायात जाम हो गया, जिससे छोटे बच्चों को स्कूल पहुँचने में दिक्कत हुई। बारिश शुरू होने से हालात और बिगड़े, कई बच्चे रोने लगे। आखिरकार, पास बनी पुलिस चौकी के स्टाफ ने यातायात सुगम कराने में मदद की और लोगों को राहत मिली।

नगर निगम की लापरवाही चिंताजनक
इस घटना का मुख्य कारण नाले की टूटी बाउंड्री वॉल का सालों से ठीक न होना है। नगर निगम की उदासीनता ने एक छोटी समस्या को बड़ा हादसा बना दिया। अगर समय रहते दीवार की मरम्मत कर दी जाती, तो यह स्थिति पैदा नहीं होती। सवाल उठता है कि क्या नगर निगम को किसी बड़े हादसे का इंतज़ार रहता है?
स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने प्रशासन से तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।