Tag Archives: बरेली इवेंट्स

रॉयल सर्कस का भव्य आगाज़ बरेली में – 24 जुलाई से 3 अगस्त तक

बरेली, 24 जुलाई 2025: बरेली शहर के सँजय कम्युनिटी हॉल में कल, 23 जुलाई 2025 को रॉयल सर्कस का शानदार उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर महापौर डॉ. उमेश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आकाश बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री श्याम सिंह राठौर और मार्केटिंग हेड श्री अजय सक्सेना ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

क्या खास है रॉयल सर्कस में?

रॉयल सर्कस अपने रोमांचक करतबों, मनोरंजक कलाकारों और हैरतअंगेज शो के लिए मशहूर है। इस बार बरेली के दर्शकों के लिए 10 दिनों तक (24 जुलाई से 3 अगस्त 2025) प्रतिदिन 3 शो आयोजित किए जाएंगे:

  • दिन के शो: 1:00 PM और 4:00 PM
  • रात्रि शो: 7:00 PM
    प्रत्येक शो 1 घंटा 30 मिनट तक चलेगा, जिसमें जोकरों के मज़ेदार करतब, एक्रोबेटिक्स, जानवरों के शो और हैरतअंगेज स्टंट्स शामिल होंगे।

टिकट कैसे बुक करें?

  • ऑनलाइन बुकिंग: आधिकारिक वेबसाइट या टिकटिंग पार्टनर्स के माध्यम से
  • ऑफलाइन टिकट: सर्कस वेन्यू पर सीधे खरीदें
  • पारिवारिक पैक और ग्रुप डिस्काउंट भी उपलब्ध

क्यों जाएँ रॉयल सर्कस देखने?

  • बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए मनोरंजन
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के शानदार प्रदर्शन
  • यादगार अनुभव और फोटो ऑप्स

जल्दी करें, टिकट सीमित हैं!

📍 स्थान: सँजय कम्युनिटी हॉल, बरेली
📅 तारीख: 24 जुलाई – 3 अगस्त 2025
समय: 1:00 PM, 4:00 PM, 7:00 PM