Tag Archives: ध्रुव अस्पताल बरेली

बरेली: स॔जयनगर की सड़क पर टूटा लोहे का जाल, दिनदहाड़े खड़ा है बड़ा हादसा होने का खतरा!

Reporting –अजय सक्सेना, 9412527799, 9412627799 Bareilly

बरेली। नगर निगम की लापरवाही अब जनता की जान के साथ खिलवाड़ तक पहुंच चुकी है। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक स॔जयनगर स्थित ध्रुव अस्पताल के सामने मुख्य सड़क के बीचोंबीच लगा लोहे का जाल (ग्रिल) महीनों से टूटा पड़ा है, जो हर पल एक बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है।

यह इलाका घनी आबादी वाला है और यहां दिन-रात वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। लाखों की संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं और लोग यहां शाम को टहलने भी आते हैं। ऐसे में इस टूटे हुए जाल के कारण न सिर्फ आवागमन बाधित होता है, बल्कि किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है।

स्थानीय निवासी अजय सक्सेना ने इस गंभीर समस्या की ओर प्रशासन और नगर निगम का ध्यान खींचा है। उनका कहना है कि इस खतरनाक हालात के बावजूद न तो प्रशासन और न ही नगर निगम विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई की है। यह लापरवाही शहर के विकास में बाधक है और स्मार्ट सिटी के दर्जे को शर्मसार करती है।

जनता का सवाल है – क्या नगर निगम को तब तक कोई फिक्र नहीं होगी, जब तक कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता? प्रशासन की इस अनदेखी और अनसुनी ने जनता की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।