

हल्द्वानी (राजकुमार केसरवानी)
गणेश उत्सव हल्द्वानी: आलोक श्रीवास्तव के भजनों ने मचाई धूम | Devbhoomi Social Mandal Ganeshotsav
हल्द्वानी में देवभूमि सामाजिक मंच के श्री गणेश महोत्सव में गायक आलोक श्रीवास्तव (Alok Shrivastav Rudrapur) के भजनों ने जादू बिखेरा। पांचवें दिन के कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी मोहा मन। मेयर गजराज सिंह बिष्ट समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हल्द्वानी में देवभूमि मंच के गणेश उत्सव का पांचवां दिन भक्तिमय और मनोरंजक कार्यक्रमों से रहा गूंजमान
हल्द्वानी। देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव का पांचवां दिन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर मशहूर गायक आलोक श्रीवास्तव (रुद्रपुर) और उनकी जागरण पार्टी ने ऐसे सुमधुर भजन प्रस्तुत किए कि पूरा पंडाल झूम उठा और भक्ति का अद्भुत वातावरण बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन पूजा-अर्चना से हुई, जिसे पुरोहित हरि कृष्ण जोशी ने संपन्न कराया। इस दौरान मंच के यजमान एवं संस्थापक राजकुमार केसरवानी, महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, मुख्य कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष राजकुमार आनंद और संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल मौजूद रहे।
शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गायक यश केसरवानी के मधुर भजनों से हुई, जिन्होंने श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इसके बाद आलोक श्रीवास्तव ने अपने लोकप्रिय भजनों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम की एक विशेष आकर्षण रही छोटे बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ। बच्चों के नृत्य और गायन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें खूब सराहना मिली।
इस शाम कार्यक्रम में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश और दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक पवन गुप्ता, डब्बू श्री राम गुप्ता, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुन्दर लाल मौर्य, अध्यक्ष मिंटू गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल सिंह जीना, गोकुलचंद केसरवानी, मुख्य कार्यक्रम संयोजक हिमांशु वाष्र्णेय, किशोर वाष्र्णेय, मंत्री चंद्रप्रकाश केसरवानी और सोनू जीना सहित शहर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।