






राजकुमार केसरवानी, हल्द्वानी
हल्द्वानी, । देवभूमि सामाजिक मंच के तत्वावधान में आयोजित दस-दिवसीय श्री गणेश महोत्सव (समृद्धि उत्सव) 2025 के सातवें दिन होली ग्राउंड परिसर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके बाद एक शानदार शोभायात्रा निकाली गई और भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
प्रातः काल, यजमान एवं संस्थापक राजकुमार केसरवानी, मुख्य कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, उपाध्यक्ष मंगल सिंह जीना, कोषाध्यक्ष राजकुमार आनंद तथा मुख्य कार्यक्रम संयोजक किशोर वार्ष्णेय ने परिवार सहित विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर संरक्षक पवन गुप्ता, डब्बू, मुख्य कार्यक्रम संयोजक हिमांशु वार्ष्णेय, सुन्दर लाल मौर्य, संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पंडित हरी कृष्ण जोशी ने पूर्ण विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।
इसके उपरांत एक महा हवन का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष मिंटू गुप्ता, उपाध्यक्ष गोकुलचंद केसरवानी, मंत्री चंद्रप्रकाश केसरवानी, सोनू जीना, मीडिया प्रभारी कमल राजपाल, यश केसरवानी सहित अनेक भक्तों ने पवित्र आहुति डाली और मंगलकामना की।
दिन के मुख्य आकर्षण के रूप में, देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा होली ग्राउंड से प्रारंभ हुई और समस्त मुख्य बाजार क्षेत्रों से होती हुई शीतला धाम, रानीबाग पहुँची। शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।
अंत में, शीतला धाम, रानीबाग में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने भगवान गणेश से अगले वर्ष फिर आगमन का आह्वान किया और सभी की मंगलकामना की।