नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा में सत्यापन अभियान चलाया, 1050 लोगों का सत्यापन किया; अनियमितता पर 41 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई


राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी

· वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में व्यापक सत्यापन अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों या सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
· इन निर्देशों के अनुसार, 09.09.2025 को, पुलिस अधीक्षक (नगर) हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन और सर्कल ऑफिसर (सीओ) लालकुँआ दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ रामनगर सुमित पाण्डेय की पर्यवेक्षण में, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया गया। यह अभियान राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी; सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा; विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम; और दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा चलाया गया।
· इस अभियान को जनपद के अन्य थानों, पुलिस कार्यालय से उपलब्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पीएसी/आईआरबी की टुकड़ियों के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।
· सत्यापन अभियान में लगभग 1050 लोगों के सत्यापन किए गए। लगभग 1400 लोगों से पूछताछ/सत्यापन के दौरान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 17 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें 17 कोर्ट चालान संयोजन शुल्क के रूप में ₹1,70,000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 24 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर ₹6,000 का संयोजन शुल्क/जुर्माना लगाया गया। इस अभियान में कुल ₹1,76,000 का जुर्माना (41 चालान) वसूला गया।
· सत्यापन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में किरायेदार के रूप में रह रहे बाहरी लोगों और संबंधित मकान मालिकों को किरायेदारों का तुरंत सत्यापन कराकर उनका विवरण थाने में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। यह सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। आम नागरिकों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *